Indore News : कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर ‘अर्बन’ कंपनी सील

Shivani Rathore
Published on:
lockdown

इंदौर : अपर कलेक्टर श्री पवन जैन ने बताया की गुरुवार को प्रशासनिक अमले द्वारा पारसी मोहल्ला थाना संयोगितागंज के पास दो व्यक्ति यश पिता राजेन्द्र भाटी और चैनसिंह पिता हजारीलाल को कोरोना कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया।

उक्त दोनो व्यक्तियो के द्वारा बताया गया कि वे अर्बन कंपनी के माध्यम से बाल काटने हेतू पारसी मोहल्ला आये थे। पूछताछ करने पर यश भाटी के द्वारा आय कार्ड दिखाया गया जिसमे अर्बन कंपनी का नाम एवं प्रोफेशनल आईडी यूसी1342483 जो कि 22 मई 2021 को जारी की गई थी, दर्ज पाई गई। इसी तरह चैनसिह पिता हजारीलाल भी अर्बन कंपनी में प्रोफेशनल के रूप में कार्यरत पाए गए।

दोनो व्यक्तियों के द्वारा अपने मोबाईल मे अर्बन कंपनी का एप यूसी पार्टनर दिखाया गया जिसके माध्यम से इनकी हेयर कट हेतू बुकिंग की गई थी। अपर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि इस पूरे घटना क्रम में अर्बन कंपनी द्वारा कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। जिस को दृष्टिगत रखते हुए कंपनी एवं उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध संयोगितागंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अर्बन कंपनी के विजय नगर स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है।