बदमाशों और अपराधियों की लगाई गई जोरदार क्लास

Share on:

गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु थाना तुकोगंज को निर्देशित किया गया था। जिसके निर्देश के पालन में दिनांक 10//12/21 को थाना तुकोगंज क्षेत्र के चाकू बाजी ,निगरानी बदमाश को थाने लाया गया। सभी के फिंगरप्रिंट लिए गए, डोजियर भरे गए, सभी को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई, और समाज में जोड़ने तथा समाज सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस ने अपराधिक घटनाओं में सक्रिय बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह बदमाश अपराधिक घटनाओं में लिप्त तो नहीं है। सभी बदमाशों को हिदायत दी गई कि यदि इन लोगों के खिलाफ कोई शिकायत आती है। या बदमाश किसी वारदात में शामिल पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीँ आपको बता दे कि सभी बदमाशों को नशा छोड़ने, अपराध छोड़ने की भी शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा बदमाशों को चेतावनी देते हुए अपराधों से दूर रहने की सलाह दी गई इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार बदमाशों पर नजर रखेगी साथ ही उनके घर पर जाकर चेक भी करेगी। पुलिस द्वारा आम जनता को भी बताया गया कि अगर कोई बदमाश इलाके में हंगामा करता है तो उनकी जानकारी पुलिस को दें।