Vidya Balan पे भी चढ़ा ‘अनुपमा’ का क्रेज़, शरारती अंदाज़ में शो के डायलॉग पर बनाई मजेदार रील

pallavi_sharma
Published on:

फिल्‍म इंडस्‍ट्री की संजीदा अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन हैं. फिल्‍मी किरदारों में उनके दमदार पर्सनैलिटी की भी झलक देखने को मिलती है. मगर पर्सनल लाइफ में काफी फन लविंग भी हैं. उनका मजाकिया अंदाज इन दिनों कई वीडियो में देखने को मिल रहा है. लेटेस्‍ट वीडियो में वह बाथरूम में मस्‍ती करती नजर आई हैं. यह वीडियो भी बहुत फनी है और इसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा.

वीडियो में बाथटब में बैठीं विद्या ‘अनुपमा’ के ट्रेडिंग डायलॉग ‘आपको क्‍या’ पर मजेदार एक्टिंग करती दिखी हैं. डायलॉग कुछ इस तरह है, ‘’मैं घूमूं, फिरूं, नाचूं, गाऊं, हंसू, करूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं, किसी और के साथ जाऊं, जहां जाऊं, जब जाऊं, जैसे भी जाऊं, आपको क्या?’’

सीरियल ‘अनुपमा’ से रूपाली गांगूली के इस डायलॉग पर कई रील्‍स बन चुकी हैं और यहां तक कि खुद विद्या भी इस पर वीडियो बनाने से खुद को रोक नहीं पाईं. वैसे भी उनकी फिल्‍म ‘डर्टी पिक्‍चर’ का ‘एंटरटेनमेंट’ वाला डायलॉग तो याद है ना. उनका एंटरटेन करने का ये अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 

विद्या के वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्‍स-कमेंट्स कर रहे हैं. सैफ अली खान की बहन सबा ने भी वीडियो पर रिएक्‍ट करते हुए हंसी का इमोजी ड्रॉप किया है. वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘’बेस्‍ट हो आप.’’ विद्या का हाल ही में एक और फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ‘पहले मैं ठीक थी, फिर मैंने इंग्लिश सील ली’ वाले डायलॉग पर लोगों को हंसाती नजर आई थीं.

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या  आखिरी बार फिल्‍म ‘जलसा’ में दिखी थीं. इसमें उनके एक्टिंग की सराहना हुई थी. अब वह फिल्‍म ‘नीयत’ में नजर आएंगी. वहीं प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज के साथ एक और फिल्‍म कर रही हैं, जिसके टाइटल का अभी पता नहीं चल पाया है.