लॉ फील्ड में क्लैट एग्जाम में शहर में विधिज्ञ इंस्टिट्यूट दे रहा टॉप रिजल्ट, विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस से टॉप 100 में से टॉप 3, वहीं टॉप कॉलेजेस में 60 स्टूडेंट का हुआ सिलेक्शन – VIDHIGYA

Share on:

इंदौर। लॉ फील्ड दूसरी फील्ड से बिल्कुल अलग है इस क्षेत्र में काम करने वाले लॉयर अपने काम के साथ-साथ समाजसेवा भी करते हैं। वह सही और गलत के बीच तर्क कर न्याय और अन्याय की लड़ाई लड़ते हैं इस फील्ड को लेकर स्टूडेंट्स में काफी ज्यादा क्रेज है और वह इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं और उनके शुरुआती दौर से ही उनका बेस मजबूत होना चाहिए ताकि आगे चलकर वह देश के बेहतर लॉयर बनकर समाज सेवा कर सके।

इसी के साथ बच्चों की पढ़ाई क्लास रूम के अलावा ओवर ऑल लाइफ में भी जरूरी है इसी मकसद से 2014 में शहर में डायरेक्टर बाहुल शास्त्री सर ने विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित एनएलआईयू भोपाल से शिक्षा पूर्ण करने के बाद दिल्ली में प्रैक्टिस की उनका रुझान शुरू से ही शिक्षा को लेकर था इसलिए उन्होंने इंदौर में विधिज्ञ की शुरुआत की। इसी के साथ उनके इस संकल्प से डायरेक्टर समीप मोहन सर और डायरेक्टर कृति शास्त्री भी जुड़कर विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस में बेहतर शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस की खासियत यह है कि यहां पर फैकल्टी के साथ-साथ डायरेक्टर भी क्लासेस लेते हैं और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं।

सवाल. इंदौर में विधिज्ञ कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत कब और कैसे हुई वर्तमान में यह कहां पर है

जवाब. शहर में लॉ की फील्ड में कंपलीटली डेडीकेटेड कोचिंग क्लासेस विधिज्ञ इंस्टिट्यूट की शुरुआत आज से लगभग 9 साल पहले 2014 में हुई थी। शुरुआत में सपना संगीता पर शहर में बेहतर शिक्षा देने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी। अपने इसी संकल्प के साथ वर्तमान में विधिज्ञ इंस्टिट्यूट की क्लासेस शहर के बीचो-बीच गीता भवन पर तुलसी टावर पर संचालित की जा रही है। जहां पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स शहर और देश के अनेक क्षेत्रों से आकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

सवाल. 2023 में आए क्लैट एग्जाम के रिजल्ट में विधिज्ञ के स्टूडेंट्स ने कौन सी रैंक हासिल की है अब तक विधिज्ञ के कितने स्टूडेंट्स ने देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन हासिल किया है

जवाब. विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस द्वारा जारी अपने रिजल्ट में उन स्टूडेंट्स को शामिल किया जाता है जिन्होंने क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई की है। इस साल के क्लेट एग्जाम में टॉप 100 में से 3 स्टूडेंट विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस से हैं जिस में सक्षम अग्रवाल AIR 18, मृदुल कोठारी AIR 73, तुषार शर्मा ने AIR 79 रैंक हासिल की है। जिन्होंने देश दुनिया में अपने नाम के साथ साथ शहर और क्लासेस का नाम भी रोशन किया है। इसी के साथ देश के प्रतिष्ठित एनएलएसआइयू बेंगलुरु में विधिज्ञ के 5 स्टूडेंट का सिलेक्शन हुआ है। देश के टॉप हंड्रेड में से तीन स्टूडेंट देने का श्रेय विधिज्ञ इंस्टीट्यूट को ही जाता है इसी के साथ इंस्टिट्यूट के 60 बच्चे क्लैट एग्जाम क्रैक करके इस साल देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में सिलेक्ट हुए हैं वही अभी तक 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स क्लैट एग्जाम क्रैक कर देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में अपनी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। पिछले 6 सालों में क्लैट के एग्जाम में विधिज्ञ के स्टूडेंट्स टॉप में रहे हैं।

सवाल. विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस में बच्चों को शिक्षा देने के लिए फैकल्टी का क्या क्राइटेरिया है

जवाब. शिक्षा के साथ समझौता नहीं करते हुए विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस में देश की प्रतिष्ठित फैकल्टी अप्वॉइंट की गई है। विधिज्ञ कोचिंग क्लासेस में अपॉइंटेड 15 एजुकेटर में से पांच एजुकेटर एनएलएसआईयू से पास आउट है वही दूसरे टीचर्स को 25 से ज्यादा साल का एक्सपीरियंस है जिन्होंने अब तक देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी शिक्षाएं दी हैं। अलग-अलग बैच में सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक कोचिंग क्लासेस चलती है जिसमें बच्चों के डाउट सॉल्व करने और उन्हें बेहतर शिक्षा देने के मकसद से डायरेक्टर से लेकर सारे एजुकेटर फुल टाइम कोचिंग इंस्टिट्यूट में ही रहकर बच्चों के डाउट सॉल्व करते हैं। इसी के साथ क्लासेस में ड्रॉपर्स के लिए मॉर्निंग में वही स्कूल स्टूडेंट के लिए इवनिंग में क्लासेस संचालित की जाती है।

सवाल. कोचिंग क्लास में स्टडी के लिए किस प्रकार के प्लान चलते हैं वही स्टडी मटेरियल और क्या-क्या फैसिलिटी प्रोवाइड करवाई जाती है

जवाब. स्टूडेंट के प्रिपरेशन के लिए अलग-अलग बैच क्लासेस द्वारा चलाए जाते है। जिसमें 1 ईयर प्लान, 2 ईयर प्लान और क्रैश कोर्स में बच्चे एडमिशन लेते हैं। इसी के साथ बच्चों को ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। स्टूडेंट्स को क्लास रूम के साथ-साथ स्टडी मैटेरियल भी दिया जाता है जिसके तहत बुक्स, नोट्स, प्रैक्टिस मॉड्यूल, करंट अफेयर्स पीडीएफ दिया जाता है इसी के साथ मॉक टेस्ट ग्रुप स्टडी, ग्रुप डिस्कशन, हर सप्ताह टीचर से वन टू वन डाउट सॉल्विंग सेशन भी करवाए जाते हैं।

सवाल. क्या क्लास रूम की शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को मोटिवेट रखने के लिए सेमिनार का आयोजन भी होता है

जवाब. स्टूडेंट्स के बेहतर मार्गदर्शन और मोटिवेशन के लिए देश दुनिया के प्रतिष्ठित लोग क्लासेस में आकर बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं इसी के साथ एनएलएसआईयू बेंगलुरु, एनएलआईयू भोपाल और देश दुनिया के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज के प्रोफेसर, चांसलर, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट, आकर बच्चों को मार्गदर्शन देते हैं। इसी के साथ बच्चों के लिए साइकोलॉजिस्ट भी क्लासेस में उपलब्ध रहते हैं जो समय-समय पर आकर मार्गदर्शन देते हैं।