Video: लाखों की Harley-Davidson बाइक पर जाता दिखा Zomato डिलीवरी बॉय, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन, वीडियो वायरल

ravigoswami
Published on:

फूड डिलीवरी एजेंट हमेशा सुर्खियों में रहते है। कभी फूड खाते हुए तो कभी अन्य अनोखे अंदाज में । आम तौर पर डिलेवरी बॉय स्कूटी या फिर छोटी बाइक से नजर आते है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक जोमैटो डिलीवरी वाला खूब वायरल हो रहा है, जिसे हार्ले डेविडसन बाइक पर ऑर्डर डिलीवरी करते देखा गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हार्ले डेविडसन बाइक पर जाता हुआ नजर आ रहा है। उसके पीछे जोमैटो का एक बैग भी नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay shettigar (@_call_me_ashu16)

बता वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर अक्षय शेट्टीगार द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में जोमैटो का डिलीवरी एजेंट 2.4 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली हाई-एंड मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन 440 पर सड़कों पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में राइडर के सिर पर महंगा हेलमेट और हाथों में अच्छे ग्लव्स भी देखे जा सकते हैं।