Video: जब मैदान में हाथी खेलने लगा फुटबाल, लोग बोले इसके आगे तो खिलाड़ी भी फेल हैं, वीडियो वायरल

ravigoswami
Published on:

फुटबाल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। इस खेल को लेकर दुनियाभर में दीवानगी है। भारत में दिनों दिन फुटबाल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को फुटबाल खेलते हुए देखा है।

बता दें झारखंड के घाटशिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एकस हांथी को फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, रामलाल के नाम से मशहूर हाथी चाकुलिया में स्थानीय लोगों का पसंदीदा है, जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से स्पष्ट है.

वहीं मैदान में मस्ती से फुटबाल खेल रहें हांथी को देख लोग काफी खुश हो गए आसपास खड़े लोग यह दृश्य देख जयकारा लगाने लगे थे। बता दें यह वीडियो सयन विकास महतो नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होनें कैप्सन में लिखा हांथी बेटर फुटबाल खेल रहा है।