Video: गर्मी से निजाद पाने के लिए शख्स ने ऑटो पर लगाया अजीबोगरीब जुगाड़, लोग बोले- गाय-भैंस से बचाकर..

ravigoswami
Published on:

जुगाड़ के मामले में भारत के लोगों का कोई तोड़ नही है। आए दिन सोशल मीडिया पर इसके कई उदाहरण दिख जाते हैं। वहीं जब गर्मी से राहत पाने की बात आती है तो लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि गर्मी से निजात पाने के लिए एक शख्स ने अपने ऑटो में गजब का जुगाड़ लगा डाला है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने पूरे ऑटो पर जूट के बोरे लगा डाले हैं जिसमें घास उगा रही है। ये घास उगे हुए बोरे ऑटो में कूलिंग पैड का काम करेंगे। जूट के बोरे में पानी डालने से अंदर ड्राइवर को भी कम गर्मी लगेगी। इस कूलिंग पैड को ऑटो के किनारे और ऊपर में भी लगा दिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PURAN DUMKA (@pooran_dumka)

वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @pooran_dumka पर नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स अपने ऑटो के चारों ओर घूम-घूमकर उसे दिखा रहा है।वहीं इस वीडियो को देखकर कई लोगों प्रतिक्रिया भी दी है।एक यूजर ने लिखा है- टेंपो की छत में जंग लग जाएगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि – अगर कहीं रास्ते में भैंस गाय मि गई तो क्या होगा ऐसे माल का।