Video: कचरे का बैग ओढ़कर घर में घुसा चोर, जुगाढ़ देख लोग हुए हैरान, वीडियो वायरल

ravigoswami
Published on:

दुनिया में चोरी के लिए चोर हैरान कर देने वाले तरीकों को आजमाते है। इन तरीकों को देख दातों तले उगली दबा लेंगे। वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों की हंसी नही रूक रही है। चोर के चोरी का वीडियो सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गया है।

 

इस वीडियो में देखा जा सकता है, अपराधी कैमरों की नजर से बचने के लिए चेहरे नया तरीका अपनाता है। जिसमें वह कचारे के बैग को ओढ़ लेता है, ताकि किसी को पता ना चले। लेकिन यह घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चोर हस्यास्पद तरीके से एक घर में काली पन्नी पहनकर घुसता है।

कैमरे की नजर से बचना है जरूर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। दरअसल ये बैग को देखकर ऐसा लगता है कि यह कचरा फेंकने वाली पन्नी है। इस बैग को ऐसे पहनता है कि देखने में कचरा के ढेर ही समझ आता है। उसी दौरान उसकी नजर एक पार्सल बॉक्स पर पड़ती है। वह झट से उसे अपनी थैली के भीतर छुपा लेता है ताकि सीसीटीवी कैमरे में उसकी पन्नी नजर आए ना कि वो। लेकिन उसका स्लीपर दिख जाता है।