Video : गुलाब लिए छोटी बच्ची की खातिर राहुल गाँधी ने रोका तेज रफ़्तार गाड़ियों का काफिला

Rishabh
Published on:

राहुल गांधी इन दोनों चुनाव में बेहद व्यस्त है केरल में छह अप्रैल को 140 सीटों के लिए मतदान होना है और चुनाव प्रचार गति पकड़ रहा है इस दौरान राहुल गांधी भी संसद सीट वायनाड पहुंच गए है

सड़क मार्ग से वायनाड पहुँचने के दौरान राहुल गांधी के साथ एक वाक्या हुआ दरअसल राहुल गांधी अपने काफिले के साथ था लेकिन रास्ते में उनका इन्तजार एक छोटी अपनी माँ के साथ कर रही थी बच्ची के हाथों में गुलाब का फूल था

काफिला जैसे जैसे आगे बढ़ता है बच्ची का हाथ गुलाब का फूल थामे ऊपर उठता है तभी काफिले की गाड़ियों में राहुल गांधी की गाड़ी आगे निकल जाती है लेकिन राहुल गांधी तेज गति से चल रही गाड़ी में से छोटी बच्ची को देख लेते है पूरा काफिला रोक देते है इस अदौरां हाथो में फूल लिए छोटी बच्ची गाड़ी के पास दौड़कर पहूंचती है और अपने प्रिय नेता को गुलाब का फूल सौंप देती है