Video: महाकाल मंदिर परिसर में चप्पल पहने नजर आए राघव चड्ढा-परिणीति चौपड़ा, यूजर्स का फूटा गुस्सा

Deepak Meena
Published on:

शादी की खबरों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दर्शन करने के लिए पहुंची थी। दोनों ने इस दौरान बाबा महाकाल की आराधना की नदी हाल में बैठकर शिव भक्ति में लीन होते हुए नजर आए दोनों को साधारण वेशभूषा में देखा गया।

इस दौरान दोनों की जोड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। बता दें कि, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे में सावन महीने में लोग दूर-दूर से बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आते हैं, जिनमें बॉलीवुड कलाकार भी शामिल है। ऐसे में दोनों से जुड़ी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

लेकिन इस बीच एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का जो वीडियो सामने है। उसमें देखा जा सकता है कि दोनों मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही अब सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई तरह की बातें हो रही है।


यूजर्स को दोनों का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई के बाद से ही लगातार एक दूसरे के साथ में नजर आते हैं दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खबरों के माने तो जल्द ही दोनों राजस्थान में शादी करने वाले हैं और इससे पहले बाबा महाकाल की नगरी में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।