सोशल मिडिया पर वायरल हुआ युविका का वीडियो, लोगों ने की अरेस्ट करने की मांग

Rishabh
Published on:

हालही में चर्चित टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का फेमस किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल क‍िया जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार करने की मांग उठी थी, ऐसे में बिग बॉस का हिस्सा रही और फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस युविका चौधरी भी अपने वीडियो में एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई है।

आप सभी जानते ही होंगे युविका एक्टर प्रिंस की पत्नी है, और आप युविका को फेमस मूवी ओम शांति ओम में भी देख चुके होंगे, लेकिन अब सोशल मिडिया पर युविका को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है, जिसकी वजह एक वीडियो में कहा गया शब्द है। बता दें कि हाल ही में युविका ने सोशल मीडिया पर अपना प्रिंस के हेयर कट कराने वाला व्लोग शेयर किया है जिसमे बो खुद वीडियो बना रही है।

https://twitter.com/GautamGada/status/1397041530766909442?s=20

इस वीडियो को शूट करते हुए युविका साफ यह कहती हुए नजर आ रही है कि ”जब भी मैं व्लोग बनाती हूं तो मैं **** की तरह आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निखार सकूं, मैं बहुत बेकार लग रही हूं और प्रिंस मुझे तैयार होने का समय नहीं देता है।” और युविका का यह वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया है और सोशल मिडिया पर युविका के लिए #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड चल रहा है।

इससे पहली मुनमुन दत्ता भी इस तरह के शब्द के इस्तेमाल के चक्कर में चर्चाओं में बनी हुई थी, जिसके बाद से अब युविका को भी गिरफ्तार करने की मांग सोशल मिडिया पर की जा रही है।