ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि, कुछ युवकों ने चलती कार पर हुड़दंग मचाया। युवकों ने जान की परवाह न करते हुए शरीर पर आदे कपड़ों में चलती कार की छत, बोनट और खिड़कियों पर बैठकर कर हुड़दंग करते नजर आए।
इस दौरान किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ युवकों की पहचान कर ली है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
यह घटना शहर के मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे की बताई जा रही है। बता दें कि, होली के दिन आधा दर्जन से अधिक युवकों ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हुए यह हुड़दंग मचाया। युवकों ने जान की परवाह किए बिना अधनग होकर चलती कार की छत, बोनट और खिड़कियों पर बैठकर हंगामा किया।
यह वीडियो अब एसपी तक पहुंच गया है और उन्होंने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।