यूपी के क्वारंटाइन सेंटर का वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने सरकार से माँगा जवाब

Share on:

बरेली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का यह दवा है कि वो पूरी तरीके से कोरोना वायरस से बाहर और सुरक्षित रहने की तमाम कोशिश कर रही है। लेकिन बरेली के अस्पताल के एक वीडियो ने उत्तर प्रदेश सरकार के सारे दावों पर पानी फेर दिया। बता दे कि सोशल मीडिया पर यूपी के बरेली शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

बता दे कि वायरल वीडियो बरेली प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज और राजश्री हॉस्पिटल में कोरोना वायरस वॉर्ड का है, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। शनिवार को राजश्री हॉस्पिटल की छत से अचानक पानी का ‘झरना’ गिरने लगा। पानी इतनी तेजी से गिर रहा था कि पूरा वॉर्ड भर गया। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई।

साथ ही अर्जुन सिंह जो कि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर है उन्होंने बताया कि बारिश के कारण रेन वॉटर पाइप फट गई थी। इस वजह से कोरोना वार्ड में पानी गिरने लगा। हालांकि तुरंत ही पाइप को दुरुस्त करवा दिया गया है। मरीजों को किसी प्रकार से अब कोई परेशानी नहीं होगी।

इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए राज्य सरकार से जवाब माँगा है।
अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये है उप्र में क्वारेंटाइन सेंटर का हाल, पानी नहीं पर झरना बह रहा लगातार”,तो वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं लेकिन सरकार के मुखिया “सदी का सबसे कमजोर वायरस” जैसे बचकाना बयान देकर जवाबदेही से मुंह फेरे हुए हैं। बरेली कोविड अस्पताल का हाल देखिए। कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है।”