रिलीज से पहले ही ‘टाइगर 3’ के सेट से लीक हुआ कैटरीना के डांस का वीडियो, फैंस ने कहा-ये तो…

Simran Vaidya
Published on:

Tiger 3 dance video leaked : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बिग बजट और मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 फिलहाल अभी रिलीज नहीं हुई हैं। लेकिन रिलीज से पूर्व ही इस फिल्म के साथ कभी सलमान के एक्शन सीन लीक हो रहे हैं, तो कभी कोई सॉन्ग का शूट दरअसल ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं क्योंकि सलमान की टाइट सिक्योरिटी के बावजूद एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जो यह हैं कि फिल्म में अभिनेता सलमान की लेडी लव बनी एक्ट्रेस कैटरीना के डांस का वीडियो वायरल हो गया हैं।

वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का बड़ी बेताबी के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं भाईजान के लाखों चाहने वालों को इस बता का भरोसा है कि ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में कई सारे बड़े से बड़े कलेक्शन ब्रेक करेगी। यशराज ने जबसे किंग खान शाहरुख की ‘पठान’ में टाइगर उर्फ सबके दिलों की जान सलमान की एंट्री दिखाई है, तभी से ‘टाइगर 3’ लाइमलाइट का पार्ट बन चुकी है। इसी दौरान मूवी के सेट से एक नया डांस वीडियो वायरल हो गया है।

अभिनेता सलमान और कैटरीना स्टारर ‘टाइगर 3’ पर इनके तमाम चाहने वाले अपनी नजरें लगाए बैठे हैं। वहीं फिल्म से संबंधित हर छोटी से लेकर बड़ी चीज सोशल मीडिया पर काफी तीव्रता के साथ वायरल होने लगती है। ऐसे में ‘टाइगर 3’ का एक वीडियो रेडिट साइट पर लीक हो गया है। वहीं इस वायरल हुए वीडियो में एक्ट्रेस कैटरीना को बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक सॉन्ग की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस सॉन्ग को देखकर आपको ‘एक था टाइगर’ के लोकप्रिय सॉन्ग माशाल्लाह की झलकियां याद आ जाएंगी।

Katrina Kaif dance clip from Tiger3 song
by u/FondantFun9982 in BollyBlindsNGossip

वहीं इस वायरल डांस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सॉन्ग माशाल्लाह से इस नए गाने का सेट काफी सीमिलर है। वहीं एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स भी काफी हद तक पुराने ही लग रहे हैं। हालांकि इस लीक हुए वीडियो में कैटरीना का फेस स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है। जैसे ही वीडियो लीक हुआ, नेटिज़ेंस ने ये पूर्वानुमान लगाना प्रारंभ कर दिया कि यह फेमस अरबी सॉन्ग माशाल्लाह टाइगर फ्रेंचाइजी के थर्ड संस्करण में एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। वहीं एक अन्य एक यूजर ने लिखा, “कैटरीना कैफ से सर्वश्रेष्ठ कोई कॉम्बो हो ही नहीं सकता। डांस नंबर, प्रतीक्षा नहीं कर सकता!”

आपको बता दें, ‘टाइगर 3’ से मेकर्स और सितारों को काफी ज्यादा अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग के बीच सिक्योरिटी पुख्ता बंदोबस्त रखा जा रहा है। हालांकि फिर भी कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही रहा है। अब पिछले दिनों एक वीडियो लीक हुआ था जिसमें सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी ‘टाइगर 3’ के सेट पर कैद किए गए थे। जैसा कि सभी जानते हैं ‘टाइगर 3’ में पठान यानी किंग खान का गेस्ट एपीरियंस भी देखने को मिलेगा। जो फैंस के लिए किसी डबल ब्लास्ट से कम नहीं आंका जा रहा हैं। अब देखते हैं की सलमान खान का सिक्का चलता है या नहीं। फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ भी पाती हैं या नहीं।