पेशाब पिलाई, पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया, चोरी के शक में बच्चो के साथ किया राक्षस जैसा बर्ताब, VIDEO वायरल

bhawna_ghamasan
Published on:

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बच्चों के साथ चौका देने वाली शर्मनाक घटना हुई। चोरी के आरोप में दो बच्चों को दबंगों ने दर्दनाक सजा दी है। इस सजा के बारे में जब आप सुनेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गा चुराने और पैसे चोरी करने के आरोप में दो बच्चों के साथ आठ लोगों ने बर्बरता को अंजाम दिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित बच्चों में एक 15 साल का है और दूसरा 10 साल का है। दबंगों ने पैसों की चोरी के आरोप में इन्हें पकड़ कर बांधा और इन बच्चों को हरी मिर्च खिलाकर यूरीन पीने के लिए मजबूर किया। जब बच्चों ने ऐसा करने से मना किया तो दबंगों ने उन्हें डंडे से पीटने का डर दिखाया।

 

इसी घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दोनों बच्चों को नग्न कर उनके गुप्तांगों में आरोपी मिर्च डालते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों को पेट्रोल का इंजेक्शन भी लगाया गया। वीडियो में बच्चों के हाथ बंधे दिख रहे हैं। यह वीडियो जिले के पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहा के नजदीक अरशान चिकन शॉप का है। यह मामला 4 अगस्त का बताया जा रहा है।

इस घटना को लेकर एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दो बच्चों के विरुद्ध आपत्तिजनक कृति का वीडियो सामने आया था। पुलिस द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया गया है। 6 आरोपियों को अभी तक हिरासत में ले लिया गया है। इन आरोपियों को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।