जन आशीर्वाद यात्रा में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, मारपीट, गाली गलौज का वीडियो वायरल, 8 पर FIR दर्ज

Deepak Meena
Published on:

Jan Ashirwad Yatra : बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान देखने में आया है कि पार्टी के नेता ही आपस में विवाद करते हुए नजर आए है। हाल ही में ओरछा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

जिसमें दो पक्ष आपस में गाली गलौज और मारपीट करते हुए नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि, ओरछा में जन आशीर्वाद यात्रा समापन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और पूर्व जनपद अध्यक्ष के बीच कहा सुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि आपस में गाली गलौज के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। यह पूरी घटना कमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस दौरान के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आपस में जमकर मारपीट हो रही है। इस पूरे मामले में आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पंचायत अध्यक्ष सरोज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के बाद वह निवाड़ी से ओरछा जा रही थीं।

इस दौरान रास्ते में यूपी के गाड़ी चालक सोनू यादव वसोवा और रमेश खंगार गाड़ी को ओवरटेक कर रहे थे। यह हरकत यही नहीं रुखी इसके बाद जब ओरछा में रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। तब सोनू ने पीछे से धक्का दिया। जब इस हरकत को लेकर विरोध किया गया तो सोनू उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलोज करने लगा। उन्होंने आगे बताया कि सोनू यादव की हरकत यही काम नहीं हुई उसने धमकी देने के साथ ही सरोज राय पर हमला करने की कोशिश की।

इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही तरफ से की गई शिकायत के बाद दोनों ही पक्ष के चार-चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है लेकिन जब से इस दौरान का वीडियो सामने आया है उसके बाद से ही काफी चर्चाओं में है।