बीजेपी पार्षद का वीडियो वायरल, कहा- संवैधानिक पद पर बैठा हूं, इतना मारेंगे जिंदा नहीं बचेगा

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां बीजेपी के पार्षद और एमआईसी सदस्य रविन्द्र यति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पशु प्रेमियों और एक महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में रविन्द्र यति एक महिला से गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह महिला को जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि, रविन्द्र यति ने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के सामने धमकी देते हुए कहा कि मैं यहां का पार्षद हूं। संवैधानिक पद पर बैठा हूं। इतना मारेंगे की जिंदा नहीं बचेगा। किसी ने आगे मेरा वीडियो बनाया तो यहां की व्यवस्था बिगाड़ दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाप का राज है क्या जो मेरा वीडियो बनाओगे। उनका यह धमकी भरा वीडियो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद पशु प्रेमियों ने रविन्द्र यति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल मामला यह था कि, भोपाल में एक फीमेल डॉग ने नसबंदी के बावजूद बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद डॉग के बच्चों को इलाके में चौकीदारी कर रही महिला ने फेंक दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पशु प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि इस बात पर ही बीजेपी पार्षद और पशु प्रेमियों के बीच बहस हो गई।

इस मामले का वीडियो बनाया जा रहा था, जिसे देखकर पार्षद कुछ ज्यादा नाराज हो गए। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने रविंद्र यादव से किनारा बताया कर लिया है। पार्टी ने उन्हें एमआईसी से हटा दिया है। पार्टी ने रविंद्र यादव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।