Video: रेलवे स्टेशन पर फिल्मी स्टाइल में किया मोबाइल चोरी, एक्टिंग देख लोग हैरान, वीडियो वायरल

ravigoswami
Published on:

ऐसे तो चोर अपने काम में माहिर होतें है। लेकिन चोरी करने के बाद ज्यादातर मामले में पकडे़ जातें है। वहीं पुलिस जब खुलासा करती है, तो चोरी के तरीके को सुनकर हैरानी होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग बोलें इसे तो फिल्म में एक्टर होना चाहिए ।

दरअसल चोर मथुरा यात्री प्रतीक्षालय के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देता है। जहां लगे कैमरे में सब कुछ रिकार्ड हो जाता है। वीडियों में दिखता है कि यात्री के ठीक बगल में लेट जाता है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए चारों ओर देखता है कि उस पर कोई नजर तो नहीं रख रहा है। फिर, अपनी बायीं ओर लेटकर, वह यात्री की जेब की ओर जाता है और फोन निकालता है। फिर वह अपने लूटे हुए सामान के साथ कक्ष से बाहर निकल जाता है।

 

पुलिस ने इक्कीस वर्षीय अवनीश सिंह के रूप में की है, और उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया और पुलिस ने कहा कि उसने पांच फोन चोरी करने की बात स्वीकार की है।

वहीं अब यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले चोरी के ऐसे कई मामले सामने आते है, जिसे देखकर हैरानी होती है। इस मामले के बाद रेलवे प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस अधिकारी ऐसी घटनाओं को रोंकने के लिए इंतजांम कर रहें है।