MP News: मध्यप्रदेश के राजनेता भाषणों में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काफी कुछ कहते हैं लेकिन आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत की तस्वीर को बयां करते हैं। हाल ही में एक वीडियो शहडोल से सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। शव वाहन ना मिलने के कारण एक बेबस पिता अपनी 13 साल की मासूम बच्ची को गाड़ी पर ही घर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
यह पूरा मामला सोमवार का बताया जा रहा है जैसे ही इस बात की जानकारी शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य को मिली उन्होंने फौरन ही बच्ची को शव वाहन के माध्यम से घर पहुंचाने की तैयारी कि उन्होंने इस बात की सूचना सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार को दी जिसके बाद में शव वाहन की व्यवस्था की गई और बच्ची के शव को गांव तक शव वाहन के माध्यम से पहुंचाया गया।
Also Read: BJP विधायक ने भेजा दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगो नहीं तो…
मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लॉक के कोटा गांव के लक्ष्मण सिंह अपनी 13 वर्षीय बेटी माधोपुरी को तबीयत बिगड़ने के बाद शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए लाए थे, जहां उपचार के दौरान उनकी बेटी की मौत हो गई। ऐसे में जब उन्होंने बेटी के शव को ले जाने के लिए शव वाहन की जानकारी मांगी तो उन्हें यह कहते हुए टाल दिया गया कि 15 किलोमीटर के दायरे के बाहर शव वाहन नहीं जाते है।
#मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर शहडोल जिले से आई है….बेबस पिता को शव वाहन न मिलने पर अपनी मासूम बेटी के शव को मोटरसाइकिल में ले जाना पड़ा.@ABPNews @abplive @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @VTankha @tarunbhanotjbp @Manish4all pic.twitter.com/p8Yh53oltk
— AJAY TRIPATHI (@ajay_media) May 16, 2023
आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण निजी वाहन ना कर पाने के चलते बेबस पिता अपनी बेटी को मोटरसाइकिल के सहारे ही घर ले जाता हुआ नजर आया जैसे ही यह मंजर लोगों ने देखा इसका वीडियो बनाया और वीडियो शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य तक पहुंच गया सूचना मिलने के बाद उन्होंने फौरन पीड़ित की सहायता की और बच्ची को शव वाहन के माध्यम से गांव तक पहुंचाया। आपको बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।