मूसलाधार बारिश भी नहीं रोक पाई ‘मामा’ शिवराज का रथ, रेनकोट पहनकर किया रोड शो

Deepak Meena
Published on:

CM Shivraj Road Show : साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, एक बार फिर जनता के बीच में मामा का रथ निकल पड़ा है। मूसलाधार बारिश के बीच सीएम समाज सिवनी पहुंचे इस दौरान उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।

बता दें कि, जनता से रूबरू होने के लिए उन्होंने रेनकोट का सहारा लिया। जानकारी के लिए बता दें कि गेम की जानकारी मिलने के बाद ही बड़ी संख्या में लोग उनसे रूबरू होने के लिए इकट्ठा हो गए। लेकिन तेज बारिश की वजह से सब माहौल बिगड़ गया। हालांकि इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग सीएम का दीदार करते हुए नजर आए।

इतना ही नहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पुलिस बल भी इस दौरान मौजूद रहे। तेज बारिश के बीच भी मामा शिवराज का व्रत नहीं रुका और रेनकोट पहनकर लोगों से रूबरू होते हुए नजर आए पहली बार सीएम शिवराज का यहां अनोखा अंदाज लोगों को देखने को मिला है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज जनता के बीच जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं।

तेज बारिश में ही उन्होंने रथ पर सवार होकर सभी का अभिवादन किया। ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सभा को संबोधित भी किया और इस दौरान उन्होंने कई ऐलान भी किए। सीएम के काफिले के साथ बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले पीछे चलते हुए नजर आए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी इस दौरान दिखाई दिए।