Video : जन्मदिन पर फैंस को अक्षय कुमार ने दिया बड़ा सरप्राइज, जारी किया वेलकम 3 का टीजर

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर वह उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अक्षय कुमार के साथ उनका परिवार भी नजर आया। मंदिर पहुंचने के बाद अक्षय कुमार पौराणिक वेशभूषा में नजर आए और उन्होंने भस्म आरती ली साथ ही नंदी हाल में बैठकर शिव आराधना की।

जानकारी के लिए बता दे कि, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 काफी सफल रही है, जिसकी शूटिंग भी बाबा महाकाल के दरबार में ही हुई थी। ऐसे में अपनी आने वाली फिल्म रानीगंज की सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए अपने जन्मदिन के मौके पर पहुंचे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को भी बड़ा तोहफा दिया है और वेलकम 3 का टीजर जारी किया है।

जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने चाहने वालों का बड़ा सरप्राइज दे दिया है। हालांकि अभी इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा अक्षय कुमार की वेलकम के दोनों ही पाठ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए हैं। ऐसे में तीसरे को लेकर काफी ज्यादा लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं। तीसरे पार्ट का नाम वेलकम टू जंगल रहने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


टीजर में देख सकते हैं कि सभी फौजी की वर्दी में नजर आ रहे हैं और पीछे का बैकग्राउंड भी जंगल का दिख रहा है जिसमें आपको इसमें अक्षय कुमार के अलावा दिशा पाटनी, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, संजय दत्त राजपाल यादव, परेश रावल, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, जाकलीन फर्नांडिस, दलेर महंदी, मीका सिंह और लारा दत्त नजर आ रही हैं।