Video: चीनूक हेलीकॉप्टर के अंदर बना अनोखा होटल, रहने के लिए है सारी सुविधाएं मौजूद, वीडियो देख हो आएंगे हैरान

ravigoswami
Published on:

दुनियाभर में कई बड़े बड़े 7 स्टार होटल का नाम सुना होगा । उनकी लग्जरी सर्विसेस के बारे में सुनकर आश्चर्य चकित रह जातें होगे। कई लोग ऐसे हैं, जो इन होटलों में रूकें भी होगें लेकिन क्या आपने किसी हेलीकाप्टर वाले होटल में रूकें है। नही तो आपको ये वायरल वीडियो जरूर देखना चाहिए, जिसमें अमेरिका का एक अनोखा होटल दिखाया गया है। ये होटल एक हेलीकॉप्टर के अंदर बना है. इसका अंदरूनी लुक दिल जीत लेगा।

आपको बता दें ये होटल मोटो रैंच एट क्रूम का हिस्सा है, जो अमेरिका के ब्रुक्सविला, फ्लोरिडा में. ये कोई आम होटल नही एक एडवेंचर पार्क की तरह है, यह से काफी दूर शहर की भीड़भाड़ से दूर आकर वक्त बिताते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर इस हेलीकॉप्टर होटल का वीडियो पोस्ट किया जो बेहद अनोखा लग रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunChaser Tyme & Andy 🌞 (@tyme.and.andy)

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की होटल के बाहर मौजूद है. ये एक अमेरिकी चिनूक हेलीकॉप्टर के अंदर बना होटल है. वो दरवाजा खोलकर अंदर घुसती है, फिर अंदर का नजारा दिखाती है. अंदर दो बेडरूम, किचन, बाथरूम, खाने-पीने की चीजें और कॉकपिट तक बना हुआ है.

इतना ही नही इस होटल में आप रूक भी सकतें है। होटल के वेबसाइट के अनुसार यह एयर बीएनबी पर रेजिस्टर है और इसकी बुकिंग कराने के लिए आपको इसे कम से कम 2 रात के लिए बुक करना पड़ेगा. जिसक कुल खर्च लगभग 46,330 रुपये आता है।