Video: जंगल के रास्ते से जा रहे बाइक सवारों के सामने आ जाता है खूंखार शेर, फिर जो हुआ… दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

ravigoswami
Published on:

आप भी रात देर रात बाइक या फिर कार से आउटिंग करने के लिए जातें होगें लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, अचानक कोई बब्बर शेर आ जाए तो क्या करेंगे। यकीनन आपकी हालात खराब हो जाएगी। ऐसा ही एक वीडियो गुजरात का वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यकीनन आपकी भी सांसें अटक जाएंगी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, रात के अंधरे मे दो बाइक सवार जा रहे होते है। तभी अचानक से सामने से शेर आ जाता है। बाइक सवार हिम्मत जुटातें है, और वहीं पर स्थिर खड़े हो जातें है, हलांकि शेर भी साइड से निकल जाता है।

लेकिन ऐसा वाकया कहीं आपके सामने आ जाए क्या करेंगे। बाइक सवारों के सामने एक बब्बर शेर आ जाता है, उसके बाद जो होता है, वो आप खुद ही देख लीजिए.