विजय दशमी के दिन इंदौर में कोरोना पर भी विजय

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : 17अगस्त के बाद 25अक्टूबर को पहली बार डेढ सौ से कम 142 ही नये पाजीटिव 68 दिनों बाद सबसे कम पाजीटिव, इससे पहले 18अक्टूबर को 181 पाजीटिव निकले थे, जो 18अगस्त179 के बाद सबसे कम थे, म.प्र.में भी 25अक्टूबर को एक दिन में सबसे कम 951ही पाजीटिव, इस माह में तीसरी बार एक दिन में एक हजार से कम नये पाजीटिव ,20अक्टूबर को 975 और 23अक्टूबर को 953पाजीटिव निकले थे, म.प्र.में मौतें भी सिर्फ 10 जिसमें कल की इंदौर और भोपाल की 3-3याने बाकी जगह सिर्फ 4मौतें ही, आज इंदौर में 2और मौत।

इंदौर में ‘सैंपल कम, टेस्ट अधिक’ 25अक्टूबर को ‘सैंपल अधिक टेस्ट कम’हो गया,कल 5,560सैपल लिये गए, आज 4,881टेस्ट परिणाम हीआए, रैपिड एंटीजन सैंपल का ही कुल आंकडा इंदौर में एक लाख पार (1,01,731)डिस्चार्ज के साथ ही मिलान कर पुराने डिस्चार्ज को जोडने का सिलसिला लगातार 40 वें दिन भी जारी, इंदौर में अक्टूबर के 25 दिनों मे 8,885 पाजीटिव और 106 मौतें
25अक्टूबर को 2और मौत सहित इंदौर में 679 की मृत्यु, 33,459 मरीजों में से 29,440 ठीक, आज 97 डिस्चार्ज, 159 पुराने डिस्चार्ज, अब तक 11,809 पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जोडे गए,जो इन्हीं दिनों के डिस्चार्ज(6,164)से दुगने से कुछ ही कम है।

आज 4,881टेस्ट में से 4,726नेगेटिव, इस समय 3,340 पाजीटिव, आज 1,050सैंपल लिये, 1,01,731रैपिड एंटीजन सैंपल यानेआज 3,594रैपिड एंटीजन सैंपल भी,अब तक 3,82,560 टेस्ट, भोपाल 469 , जबलपुर 198, ग्वालियर158, सागर120, उज्जैन 97, खरगोन60, दमोह 57 , बैतूल 56, रतलाम 53 मौतें सहित म.प्र.में 2,887की मृत्यु, भोपाल 213 ,जबलपुर 53 ,सागर 40,ग्वालियर 27,बैतूल 22,खरगोन 21,रीवा 20, रतलाम और होशंगाबाद15-15,उज्जैन11, खंडवा10धार और दमोह 9-9 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 1,67,444 में से 1,53,444 ठीक, जबलपुर में 12,589 में से 11,640ठीक, इस समय 751पाजीटिव, लगातार दूसरे दिन कोई मौत नही, आज 1,655 सैंपल लिये।