MDMD drug में मिली आरोपी विक्की को उच्च न्यायालय से बैल

Share on:

इंदौर : विक्की परियानी के वकील विनय वी जोशी योगेश कुमार गुप्ता कोमल सिंह ने पैरवी की । विक्की परियानी आंटी ड्रग कांड का मुख्य आरोपी था । जिस से 14 ग्राम MDMD ड्रग पुलिस ने मिलना बताया था । 14 ग्राम MDMD ड्रग कमर्शियल quantity में ड्रग है।

पुलिस विजयनगर ने अपराध क्रमांक 1010 / 2020 में आरोपी विक्की पर्यानी को मुख्य आरोपी बनाकर उसके ऊपर 14 ग्राम एमडी एमडी ड्रग रखा था पुलिस का कहना था कि आरोपी विक्की पर्यानी को सयाजी होटल के पीछे से कार में एमडी एमडी ड्रग के साथ पकड़ा है मगर आरोपी विक्की को पुलिस घर से ले जाकर 2 दिन तक पूछताछ करने के बाद आरोपी बनाया है।

अधिवक्ताओं ने पैरवी करते समय पुलिस पुलिस सीसीटीवी मांगा था जो देने में पुलिस असफल रही। वह ऐसी बहुत सी दलील दी गई थी जिससे विक्की की बेगुनाही साबित होती थी दिनांक 5 जुलाई को न्यायालय ने विक्की को ₹100000 की जमानत पर छोड़ा है।