Vicky Kaushal-Katrina Kaif की हनीमून प्लानिंग हुई कैंसल, ये है वजह

Pinal Patidar
Published on:
Katrina Kaif-Vicky Kaushal

Vicky Kaushal-Katrina Kaif : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने फैशनेबल लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। खास बात यह हैं कि वह बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं। वे अपनी क्यूट स्माइल से सबका दिल जीत लेती हैं। वहीं अब हाल ही में कटरीना कैफ अपनी शादी की खबरों को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं।

Katrina Kaif-Vicky Kaushal

दरअसल, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अफेयर की खबरें कई दिनों से चल रही है। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप पर कोई जानकारी नहीं दी। वहीं अब हाल ही में नई रिपोर्ट्स सामने आई है और इन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। वे दोनों ब्रेक नहीं लेंगे, बल्कि अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे।

ये भी पढ़े – Mouni Roy ने फ्लोरल साड़ी पहन मचाई सनसनी, बोल्ड तस्वीरें वायरल

कटरीना कैफ-विक्की कौशल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के करीबियों को उनकी शादी की पूरी जानकारी है। वहीं जल्द ही कटरीना कैफ अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने काम को लेकर कमिटेड हैं और यह दोनों चाहते हैं कि उनकी फिल्म तय समय पर पूरी हो। बस इसलिए वे शादी के तुरंत बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। दोनों अपनी फिल्मों को पूरा करने के लिए सेट पर लौटेंगे।

Vicky Kaushal-Katrina Kaif finally say 'we do' at Diwali-day 'roka' ceremony | Celebrities News – India TV

बता दें कटरीना कैफ को टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करनी है। वहीं इसके बाद वे श्रीराम राघवन की अनटाइटल्ड फिल्म पर काम शुरू करेगी। बता दें दोनों फिल्मों के शूट पर कटरीना कैफ दिसंबर में शादी के बाद लौटेंगी। वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वह सैम बहादुर के शूट पर लौटना है।