Vicky Katrina Wedding : संगीत में विक्की कौशल ने किया चिकनी चमेली पर डांस, कटरीना ने भी मचाया धमाल

Pinal Patidar
Published on:

Vicky Katrina Wedding: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के चर्चे काफी शुमार हो रहे है। दोनों की शादी का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह खूबसूरत लम्हा आ ही गया है। कटरीना आज इंड्स्ट्री के शानदार एक्टर विक्की कौशल की दुल्हनियां बन जाएंगी। बता दें दोनों सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में 9 दिसंबर यानि आज शाही अंदाज में शादी करने जा रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कटरीना की शादी की सेरेमनी दोपहर के समय से शुरू की जाएगी और बता दें करीब 3:30 से 3:45 के बीच दोनों सात फेरे लेंगे। दोनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं कपल की शादी का म्यूजिकल आगाज हो चुका है। संगीत सेरेमनी में विक्की और कटरीना थिरकते नजर आए थे।

Also Read – Palak Tiwari ने रेट्रो लुक से ढाया सितम, बोल्डनेस पर फिदा हुए फैंस

Katrina Kaif-Vicky Kaushal

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संगीत सेरेमनी DJ Chetas की म्यूजिक से हुआ है। इस म्यूजिक की लिस्ट में पहला गाना ही कटरीना के टॉप सॉन्ग में से एक चिकनी चमेली था, वहीं दूसरा सॉन्ग कमली रही, जिसमें कटरीना अपनी बहन के साथ डांस करतीं नजर आईं। वहीं कटरीना संग विक्की ने भी जबरदस्त डांस किया। इसके अलावा विक्की ने कटरीना के लिए तेरी ओर सॉन्ग भी गाया।