बड़ी कार्रवाई: शातिर चोर आया पुलिस की गिरफ्त में, चोरी किये थे कई मोबाईल

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर- इन्दौर शहर मे चोरी/नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति.पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (जोन-02) श्री सम्पत उपाध्याय तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री राजेश व्यास सम्पत्ति संबंधी अपराधों को रोकने हेतु एक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले मे सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा विगत कुछ ही दिनो मे लूट, चोरी के कई मामलो का पर्दाफाश करने मे सफलता प्राप्त की है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए थाना प्रभारी निरी. पंकज द्विवेदी के दिशा निर्देश में उनि. कमल सिंह रघुवंशी एवं सउनि. घनश्याम भाटी व बीट में लगे आर.3316 प्रमोद शर्मा , आऱ. 4019 रामसुन्दर निगम तथा आर. 3551 रामशंकर सोनी को हमराह लेकर रोड व्यवस्था व अतिक्रमण इंतजाम में थे कि तभी वहीं रोड़ पर एक मोटर साईकल चालक जो वाहन को तेज चला रहा था, को रोकना चाहा, तो रुका नहीं भागने लगा जिसकी वाहन के पीछे नम्बर प्लेट पर कुमांयु लिखा था जो पूर्ण से संदिग्ध होने पर रोकने पर नहीं रुका और मोटर साईकल लेकर भागने लगा जिसका लगातार पीछा किया गया तो आईटीआई चौराहा पर स्पीड ब्रैकर पर उक्त मोटर साईकल चालक मोटर साईकल सहित असंतुलित होकर गिर गया जिसको उठाया व भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जबाव नहीं दे सका तथा उसकी मोटर साईकल पर लाल रंग से कुमांयु लिखा होने से थाना परदेशीपुरा के अप.क्र. 90/2022 धारा 382 भादवि के मोबाईल की घटना में प्रयुक्त वाहन प्रतित होने से उससे नाम पता पूछते पीयुष उर्फ मोंटी पिता राजेश कुमांयु उम्र 22 साल नि. 397 गोविन्द कालोनी इन्दौर बताया जिससे घटना के संबंध में सूझ बूझ से पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया।

must read: विधायक महेंद्र हार्डिया हुए आग बबूला, बोले टेंट तंबू लगाकर चौराहे पर बैठ जाऊंगा

बाद में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी किया गया वीवो कम्पनी का मोबाईल उसने अपने घऱ पर अलमारी में रखा होना बताया जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से चोरी गया वीवो कम्पनी का मोबाईल व उसके अतिरिक्त 06 अन्य एनड्रोईड मोबाईल बरामद किये गये।

इसी प्रकार दिनांक 27.10.2022 को थाना क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी गया था । फरियादी हंसराज रैनीवाल की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 86/2022 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया जो विवेचना के दौरान सउनि. शंकरलाल पंवार के द्वारा थाना क्षेत्र के कल्याण मिल कुए के पास से बरामद किया ।

must read: हैवानियत की हद: स्वयं की पत्नी के साथ Gang Rape करवाता था, अब रासुका में हुआ गिरफ्तार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. पंकज द्विवेदी व उनकी टीम उनि. कमल सिंह रघुवंशी , सउनि. घनश्याम भाटी , सउनि. शंकरलाल पंवार, आर.3316 प्रमोद शर्मा , आऱ. 4019 रामसुन्दर निगम ,आर. 3551 रामशंकर सोनी का सराहनीय योगदान रहा है ।
आरोपी का नामः-
1. पीयुष उर्फ मोंटी पिता राजेश कुमांयु उम्र 22 साल नि. 397 गोविन्द कालोनी इन्दौर
बरामद की गई मश्रुकाः-
1. कुल 07 एनड्रोईड मोबाईल कीमती करीब 140000/- रूपये
2. 01 ई- रिक्शा कीमती करीब 100000/- रूपये