उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कोरोना संक्रमित, पत्नी की रिपोर्ट निकली निगेटिव

Share on:

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की तेज़ी से बढ़ती रफ़्तार के बीच देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. हालांकि उनका स्वास्थ्य बेहतर है और वे होम क्वारंटीन में है. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तो वहीं उनकी पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली.

उपराष्ट्रपति के कोरोना से संक्रमित पाए जाने संबंधित जानकारी उपराष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है. उपराष्ट्रपति के सचिवालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जानकारी देते हुए बताया गया कि, मंगलवार सुबह रूटीन कोरोना जांच हुई. जहां उपराष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट ने उनमें कोरोना की पुष्टि की.

दूसरी ओर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जब पॉजिटिव आई तो इसके बाद उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा नायडू का भी कोविड टेस्ट कराया गया. जहां ऊषा नायडू की कोविड रिपोर्ट निगेटिव रही. लेकिन फिर भी किसी प्रकार की अनहोनी को अंजाम न देने के लिए ऊषा नायडू ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.