उपराष्ट्रपति की सीएम शिवराज से फ़ोन पर चर्चा, बाढ़ को लेकर ली जानकारी

Ayushi
Updated on:

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान को फोन कर मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यो की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज ने उपराष्ट्रपति को मध्यप्रदेश में बाढ़ से उत्पन्न विपरीत हालात की जानकारी दी है।

बता दे, सीएम ने उपराष्ट्रपति को बताया कि मध्यप्रदेश के 5 जिले श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड और मुरैना बाढ़ प्रभावित है, जहां सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एयरफोर्स, मध्यप्रदेश पुलिस और अन्य बचाव दल लोगो को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने का काम निरंतर कर रहे है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति को मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यो, राहत शिविरों की व्यवस्थाएं, भोजन व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं से अवगत कराया है। उपराष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है और आशा की है कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत पहुंचाएंगी ।