इंदौर : विहिप के महामंत्री बोलें- कोरोना काल में देशभर में की लोगों की सेवा

Share on:

इंदौर : शहर में आज विश्व हिन्दू परिषद की प्रेस वार्ता आयोजित हुई. इस प्रेस वार्ता को विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे द्वारा सम्बोधित किया गया. मिलिंद परांडे ने संबोधन के दौरान कहा कि, कोरोना काल में विहिप ने मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में समाज कल्याण के कार्य किए हैं. मिलिंद के मुताबिक़, कोरोना महामारी के बाद अब तक देश में विहिप की ओर से सेवा कार्य करते हुए 2 करोड़ 74 लाख से अधिक भोजन पैकेट का वितरण हुआ है. वहीं 4 लाख से अधिक गौवंश को चारा-पानी और 4 लाख से अधिक परिवारों के लिए सूखा अनाज उपलब्ध कराया गया है. वहीं इस दौरान 4999 यूनिट रक्तदान करने के साथ ही हजारों की संख्या में मास्क का वितरण किया गया है.

मिलिंद परांडे ने इस दौरान अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए. मिलिंद परांडे ने बताया कि न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए यह गौरव की बात है कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम आगामी ढाई-तीन साल में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. मन्दिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों से धनसंग्रह के लिए आह्वान करेगा. इस प्रेस वार्ता में मिलिंद परांदा के साथ क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी और मालवा प्रान्त मंत्री सोहन विश्वकर्मा उपस्थित रहें.