सिंगर कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव, पत्नी ने बताया हाल

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के सिंगर कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें इसकी वजह से अपने सारे प्रोग्राम कैंसल करना पड़े। आपको बता दे, कोरोना की वजह से उन्हें अपने प्रोगाम के लिए 14 अक्टूबर को लॉस एंजेलिस जाने का प्लान भी कैंसिल करना पड़ा। दरअसल, कुमार सानू लॉकडाउन में लगातार काम करते रहे हैं। उन्होंने ने बैक तो बैक काम किए है।

दरअसल, अब बीएमसी द्वारा उस फ्लोर को सील कर दिया गया है। जिस फ्लोर को सील किया गया था कुमार सानू वही रहते थे। बता दे, कोरोना के चलते वह अपने परिवार वालों से बीते 9 महीनों से नहीं मिले है। वहीं वो अपने परिवार वालों से मिलने के लिए बुधवार को अमेरिका जाने वाले थे। लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से नहीं जा सके। अब वह ठीक होने के बाद ही अपने परिवार वालो से मिल सकेंगे।

https://www.facebook.com/legend.sanuda/posts/2959048530989659

बता दे, कुमार सानू ने फैमिली से मिलने के लिए ये बताया था कि मैं अपनी पत्नी सलोनी, बेटी शैनन और ऐनाबेल से मिलने के लिए बेकरार हूं। फाइनली 20 अक्टूबर को उनके साथ अपना बर्थडे मनाऊंगा। साथ ही ये भी कहा था कि दिसंबर में वाइफ का बर्थडे मनाकर ही मुंबई वापस आएंगे। वहीं कोरोना को लेकर कुमार सानू की वाइफ ने पति के बारे में बताते हुए कहा कि अगर उन्हें ठीक लगा तो 8 नवंबर तक वह यूएस आएंगे। फिलहाल वह क्वॉरंटीन हैं।

वह हम लोगों से मिलने के लिए पिछले 9 महीनों से बेचैन हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है की अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं आता है तो उनका पूरा परिवार त्यौहार मनाने के लिए मुंबई आ जाएगा और त्योहारों का पूरा सीजन वे साथ में भारत में ही बिताएंगे। खास बात ये है कि कुमार सानू के बेटे जोन इस वक्त बिग बॉस के घर में है वो अपने पिता से अभी नहीं मिल पाएंगे।