Rajyog 2023: वैदिक ज्योतिष पुराणों में ऐसी मान्यता हैं कि प्रत्येक ग्रह और प्रत्येक नक्षत्रों की चाल का अपना एक बेहद ही अलग और दूसरा महत्त्व होता है। इसी कारण से ग्रह एक वक़्त के निश्चित अंतराल बाद ही एक घर से गोचर कर दूसरे घर में प्रवेश करते है। जिसे ग्रहों का समागम अथवा युति कहते हैं। इस योग के बनने से या तो जातक को शुभ ह या अशुभ परिणाम प्रपात ह सकते हैं। इसी दौरान शनि देव इस पहर कुंभ राशि में उपस्थित हैं जिसके वो स्वामी भी हैं। जिसके चलते एक बेहद बड़े राजयोग त्रिकोण का समागम हो रहा है। इस राजयोग से तीन राशियों का सबसे अधिक लाभ एवं शुभ फल मिलने वाला हैं चलिए फिर बात करते हैं इन राशियों के विषय में विस्तार से…
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों को इस बड़े और दुर्लभ राजयोग के चलते जबरदस्त लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। इन जातकों के जीवन की चौतरफा समस्याओं का निराकरण जल्द ही होने वाला हैं। साथ ही किसी कम्भीर बीमारी से भी मुक्ति मिलेगी। इसके अतिरिक्त इन जातको की सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। आपको आपके भविष्य से संबंधित एक नया मोड़ मिलने वाला हैं, आपको बिजनेस में हर नया मुकाम हासिल होगा जिसकी आपने कभी चाह राखी थी।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों को भवन भूमि का लाभ होने के आसार यहां दिखाई दे रहे हैं। ये पल आपके लिए काफी ज्यादा शुभदायक रहने वाले है। आप अपनी संतान की ओर कोई खुशखबर मिल सकती है। बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने के आसार भी बन रहे हैं। न्याय के देवता प्रभु शनिदेव के असीम आशीर्वाद से आपकी संतान हमेशा सफलता प्राप्त करती रहेगी। साथ ही आपको दुर्घटना और अकाल मृत्यु का डर नहीं सताएगा। क़ानूनी विवादों से दुरी बनाए रखें।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों को त्रिकोण राजयोग से अपने जीवन में ढेरों नए बदलाव दिखने वाले हैं जो आपके लिए मंगलकारी सिद्ध होंगे। आपको सफलता के कई सारे नए मुकाम हासिल होने वाले हैं। सफलता आपके कदम चूमेगी। आपको इस वक़्त चौतरफा धन का योग बन रहा हैं। जिससे हर कोई आपकी बात मानने पर मजबूर हो जाएगा। साथ ही आप के द्वारा किए गए सभी कार्य शुभ और लाभ का सन्देश लेकर आने वाला हैं।