Indore News: वेदांश इंटरनेशनल स्कूल की लापरवाही पड़ी महंगी, 2 शिक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव

Rishabh
Updated on:
Gujarat Corona

इंदौर: राज्य में एक ओर कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं राज्य सरकार और प्रशासन ने राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिलों में नाईट कर्फ्यू का एलान किया है, इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना को ध्यान रखते हुए राज्य के सभी विद्यालयों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय भी लिया है, लेकिन ऐसे में भी इंदौर एयरपोर्ट के नजदीक स्थित वेदांश इंटरनेशनल विद्यालय में कोरोना को लेकर लापरवाही बरती गई जिसका खामियाजा विद्यालय को भुगतना पड़ा है और वहां के दो शिक्षकों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

दरअसल वेदांश इंटरनेशनल विद्यालय के 2 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, इतना ही नहीं इन संक्रमित शिक्षकों के साथ अन्य 12 शिक्षकों को भी एक वैन में लाया गया है, कोरोना संक्रमण के इस क़दर फेल रहे होने के बावजूद विद्यालय की इतनी बड़ी लापरवाही नजरअंदाज नहीं की जा सकती है।