सोशल मीडिया पर उड़ रहा वरुण धवन की कुली नंबर 1 मजाक, वायरल हो रहे ये मीम्स

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड स्टार और चॉकलेटी बॉय वरुण धवन जाने माने एक्टर में से एक बन चुके हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म कुली नंबर 1 काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल पर है। आज ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे रिलीज किया गया है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म की ही चर्चा की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स भी बनाए जा रहे है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

वहीं बात करें फिल्म की तो आपको बता दे इस फिल्म में मूल कहानी के साथ बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है। दरअसल, यही वजह है कि गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 1995 में आई कूली नंबर 1 का रीमेक वरुण और सारा की यह फिल्म दर्शकों को निराश कर रही है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद इसे बुरा बताया है। तो वहीं मीमर्स और जोक्स बनाने वालों के मजे आ गए हैं।

बता दे, पहली वाली मूवी की तरह ही इस फिल्म में गोविंदा की जगह वरुण धवन हैं और करिश्मा कपूर की जगह सारा अली खान। दरअसल, इस फिल्म में भी एक राईस पिता भी है जो अपनी बेटी के लिए एक होनहार लड़का ढूंढते है। लेकिन उन्हें मिल जाता है कुली नंबर वन यानि वरुण धवन। आपको बता दी, सारा अली खान के जो पिता है परेश रावल वो जिस दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक समझ रहे हैं वो असल में एक कुली है।

https://twitter.com/jhampakjhum/status/1342324102556655622

गौरतलब है कि वरुण और सारा के अलावा कुली नंबर 1 में परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, शिखा तलसानिया, साहिल वैद जैसे स्टार्स ने काम किया है। इस फिल्म को डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। बता दे, डेविड अब तक 45 फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। ये उनकी 45 फिल्म है। वहीं बात करें इस फिल्म की तो ये फिल्म पहले 1995 में आई थी। उस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था। वहीं कुली नंबर 1 को भी डेविड ही डायरेक्ट कर रहे हैं। जल्द ही ये फिल्म दर्शकों के बीच आने वाली है।