नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
18 साल की उम्र में वरुण की भतीजी अंजिनी धवन हॉटनेस में दे रही है सबको मात
Posted on: 23 May 2018 15:48 by Lokandra sharma
बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की भतीजी आजकल अपनी हॉटनेस को ले कर सुर्खियों में आ गयी है. आपको बता दें बॉलीवुड में जितनी भी स्टार डॉटर्स है उनमें भी वे काफी लोकप्रिय है. और बॉलीवुड की कई सारी स्टार डॉटर्स अंजिनी की काफी अच्छी दोस्त भी हैं. आज हम आपके सामने ले कर आये हैं, उनकी कुछ हॉट फोटो जो हो रही हैं, काफी वायरल.
उनका सोशल मीडिया एकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी हॉट तस्वीरों से गुलजार है.
बता दें अंजिनी, वरुण के अंकल अनिल धवन की पोती है. अंजिनी के पिता सिद्धार्थ धवन रिश्ते में वरुण के चचेरे भाई लगते हैं. अनिल धवन डायरेक्टर डेविड धवन के बड़े भाई हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है.
वहीं अगर अंजिनी के पिता सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है और साथ ही वो कई पॉपुलर टीवी शोज (देश में निकला होगा चांद) में भी काम कर चुके हैं.
अंजिनी की तस्वीरों से साफ है कि वो बेहद ग्लैमरस हैं.