खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के तहत होगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

Share on:

इंदौर। राज्य शासन द्वारा इस माह खेलो इंडिया की तर्ज पर एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तर तक होंगे। इनमें 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसंबर 2023 की स्थिति में ) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। इन आयोजनों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर चयन स्पर्धा, जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेलों तथा 06 खेल सीधे राज्य स्तर पर होंगे। 23 सितम्बर 2023 को विकासखंड स्तर पर चयन स्पर्धा, 24 सितम्बर को जिला एवं 25 सितम्बर 2023 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि तैराकी की प्रतियोगिताएं तरण पुष्कर महु नाका इंदौर में, वेटलिफ्टिंग की श्रीराम जिम रोबोट चौराहा में, बास्केटबाल की बास्केटबाल काम्पलेक्स तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खेल मैदान खंडवा रोड इंदौर में होंगी। यह प्रतियोगिताएं विकासखंड / जिला / संभाग स्तरीय होंगी। शेष 14 खेलों का आयोजन जिनमें टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो, योगासन, टेनिस, बाक्सिंग, बैडमिन्टन, शतरंज, हॉकी, खो-खो, फुटबाल, कबड्डी, व्हालीबाल, मलखम्ब शामिल हैं, कि प्रतियोगिताएं एमराल्ड हाईटस इंटर नेशनल स्कूल राऊ में आयोजित की जायेंगी। टेनिस एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं विकासखंड स्तर पर नहीं होंगी। इनके खिलाड़ी सीधे जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।