इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित, मरीजों को मिला फायदा

Suruchi
Published on:

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की इंदौर शाखा के सहयोग इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा कार्यशाला में थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेश भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डीन डॉ जी एस पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ स्वाति प्रशांत ने की।

मुख्य अतिथि थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की संस्थापक डॉ रजनी भंडारी ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया एक ऐसा रोग है, जिसके बारे में आज लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन एक वक्त वह भी था, जब इसके बारे में जागरूकता का सर्वथा अभाव था। रोग क्या है, इसका उपचार कितना संभव है, यह तो दूर की बात थी, यहां तक कि लोग थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान करने से भी कतराते थे। उस दौर में थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद के लिए इंदौर में कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू हुए, जिन्होंने कुछ ही वर्षों में इस रोग को लेकर शहर में जागरूकता की तस्वीर बदल दी।

इस अवसर पर डॉ. शरद थोरा, डॉ. संजीव नारंग, डॉ. स्वाति प्रशांत, डॉ. वीणा वांगानी ने थैलेसीमिया के मरीजों को कब संदेह करना है, कैसे निदान और प्रबंधन करना है इस बारे में जानकारी दी। डॉ नेकी मिनारे एवं डॉ निकिता सिंह द्वारा क्विज कॅाम्पीटिशन और थैलेसीमिया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आभार डॉ सौरभ पिपरसानिया ने किया और संचालन डॉ स्तुति गगरानी ने किया।

Source : PR