इंदौर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होंगे आयोजन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : लोकसभा निर्वाचन में इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में विशेष प्रयास किये जा रहे है। मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। इन आयोजनों में समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्यक्रमों का आयोजन 2 अप्रैल से लेकर 10 मई तक चार चरणों में करने के निर्देश दिये गये हैं।

स्वीप के नोडल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद पंचायत,स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य सहयोगी विभागों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु जागरूकता रैली/रांगोली/ मेहंदी/दीवार लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इसके लिए कैलेण्डर तैयार कर निर्धारित समय पर उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सभी जनपद पंचायत उनके क्षेत्र के बीएलओ/स्थानीय शिक्षक/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आजीविका दल के साथ कराना सुनिश्चित करें।

मतदान संपन्न होने तक जन जागरूकता गतिविधियों का स्थानीय स्तर पर सतत आयोजन किया जाये। सायकल रैली/सम्मान समारोह आयोजित किये जाये। प्रत्येक ग्राम में बीएलओ एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के दल की बैठक का आयोजन किया जाये। प्रत्येक ग्राम में बीएलओ एवं पंचायत सचिव द्वारा 50 से 200 युवा मतदाताओं के साथ चुनावी पाठशाला की गतिविधि का आयोजन हो। प्रत्येक पंचायत में वरिष्ठ मतदाता सम्मेलन तथा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित करें। बडी फेक्ट्रियों/नियोजन स्थानों पर बैठक आयोजित की जाये।

आजीविका मिशन की मतदाता जागरूकता रैली आयोजित करें। स्कूल तथा आँगनवाडी क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालें एवं रैली के पश्चात मानव श्रंखला बनायें। बडे ग्रामों में सार्वजनिक चौक में फ्लैक्स/दीवार पर हस्ताक्षर अभियान चलाये एवं प्रत्येक ग्राम मे संकल्प पत्र भरवायें। बडे ग्रामों में सार्वजनिक चौक में मेगा रांगोली बनाना एवं प्रत्येक ग्राम में मेंहदी बनाने के कार्यक्रम हो। संकुल स्तर पर वोट मैराथन का अयोजन किये जाये। साइकिल एवं बाईक रैली निकालें। संकुल स्तर पर स्वीप चिन्हों की मानव आकृति बनायें। मतदाताओं को मतदान हेतु आमंत्रण पत्र का वितरण करें। मतदान केन्द्र पर श्रम दान कर उसकी साज-सज्जा करें।