खजुराहो को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 12 मार्च को PM मोदी करेंगे शुभारंभ

Deepak Meena
Published on:

Vande Bharat Express : खजुराहो संसदीय क्षेत्र को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। बता दें, यह ट्रेन खजुराहो को दिल्ली से जोड़ने वाली पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी।

यह ट्रेन खजुराहो से दिल्ली की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। लोकसभा चुनाव से पहले मिलने वाली इस बड़ी सौगात को लेकर खजुराहो के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही लोगों को सुविधाएं भी मिलेंगी। यह ट्रेन खजुराहो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और बुंदेलखंड क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगी।