नाबालिगों के साथ बर्बरता, मुर्गा बनाकर डंडों से पीटा, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

भिंडी: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश से लगातार मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश का खजाना चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी ज्यादा वायरल है, जिस पर देखा जा सकता है कि दो नाबालिक के साथ में डंडों से मारपीट की जा रही है, हालांकि मारपीट करने वाले बीना वाली किसी है।

लेकिन यह बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो भिंड जिले के मौ नगर का बताया जा रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपियों द्वारा नाबालिगों को मुर्गा बनाकर उन पर जमकर डंडे मारे है जा रहे हैं।

इस मामले में एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि पीड़ित मौ में कोचिंग पढ़ते हैं। मारपीट करने वाले भी यहीं के रहने वाले हैं। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि दोनों को मुर्गा बनाकर करीब 30 फीट तक चलाने के साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई। मारपीट के दौरान बैकग्राउंड में बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

आरोपी पहले भी वीडियो के साथ गलत व्यवहार कर चुके हैं। इस पूरे मामले को लेकर मौ थाना प्रभारी उदयभान यादव ने बताया एक आरोपी को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले भी नाबालिग हैं। इतना ही नहीं आरोपियों में से एक के खिलाफ पिछले दिनों ही शिकायत दर्ज हुई थी। मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक की तलाश जारी है।