Valentine’s Day 2023 Gifts: पार्टनर को भूल कर भी न दे ये तोहफे, रिश्ते में पड़ सकती है दरार

Share on:

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है. प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े के लिए तो वैलेंटाइन डे किसी त्योहार से कम नहीं है. वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक होते हैं, जो 7-14 फरवरी तक चलता है. यह प्यार का सप्ताह होता है. वैलेंटाइन डे के खास मौके पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को कोई न कोई तोहफा जरूर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रिश्तों में मिठास या कड़वाहट पैदा करने में तोहफे की अहम भूमिका होती है.

जी हां, यदि आप अपने पार्टनर को जाने-अनजाने में नकारात्मकता से संबंधित तोहफे देंगे तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है. इन तोहफे से प्रेमी रिश्ते में ब्रेक से लेकर पति-पत्नी में अलगाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है. इसलिए जान लीजिए कि वैलेंटाइन डे पर वो कौन से तोहफे हैं, जिन्हें गिफ्ट करने से बचना चाहिए.

वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी ये चीजें न करें गिफ्ट्स

ताजमहल

ताजमहल को प्यार की निशानी माना जाता है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर लोग इसे गिफ्ट करते हैं. लेकिन ताजमहल के शो-पीस को गिफ्ट न करना ही बेहतर रहेगा. क्योंकि यह मकबरा है और वास्तु शास्त्र में मकबरा या कब्र जैसी चीजों का संबंध नकारात्मकता से बताया गया है. यदि आप अपने पार्टनर को ताजमहल गिफ्ट करते हैं तो इससे रिश्ते में नकारात्मकता आती है.

लाइटर

वैलेंटाइन डे के लिए मार्केट में कई तरह के कलात्मक लाइटर मिलते हैं, जिसे गिफ्ट कर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार लाइटर या आग से संबंधित कोई भी चीज उपहार स्वरूप देने से रिश्ते में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

पेन या घड़ी

उपहार के लिए पेन और घड़ी को बहुत कॉमन माना जाता है. यह लड़के और लड़कियां दोने के लिए ही बेस्ट होता है. लेकिन घड़ी या पेन गिफ्ट करना वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना गया है.

काले रंग के कपड़े

अगर आप वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो भूलकर भी काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें. इसके अलावा पार्टनर को जूते भी गिफ्ट में नहीं देने चाहिए.

रूमाल

रूमाम गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरियां आ सकती है या झगड़े हो सकते हैं. पार्टनर या फिर पति-पत्नी को कभी भी रूमाल गिफ्ट न करें. फेंगशुई के अनुसार, रूमाल गिफ्ट करने से आपसी संबंध खराब होते हैं.इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर डूबते जहाज की फोटो, धारदार या नुकीली चीजें, नटराज की मूर्ति, कांटेदार पौधे, हिंसात्मक या डरावनी पेंटिग भी गिफ्ट करने से बचें.