Valentine Week: अपने वेलेंनटाइन को ऐसे करे सरप्राइस, यहां बना सकते हैं अपने प्यार की निशानी

pallavi_sharma
Published on:

मोहब्बत में आजकल टैटू बनवाना आम बात हो चुकी है.जब इश्क परवान चढ़ता है तो कपल्स अपने पार्टनर के नाम का टैटू अक्सर अपने शरीर मे बनवाते हैं. ये निशानी उनकी एनीवर्सी बर्थ डेट या कोई खास तारीख हो सकती है अगर आप भी ऐसे किसी स्टूडियो की तलाश में है तो हम लेकर आये है आपके लिए कुछ ऐसे ही जगह का पता जहां आपकी तलाश खत्म हो सकती है.

अपने प्यार को अलग दिखाने और प्यार के प्रति भावनाओं काे अभिव्यक्त करने के लिए युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज लगातार बढ़ा है.खासकर कपल्स एक-दूसरे के नाम का टैटू करवाना ज्यादा पसंद करते हैं. कोरोना काल के दौरान सुरक्षा कारणों से टैटू बनवाने का चलन कुछ कम हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर लोगों में टैटू बनवाने का क्रेज लगातार बढ़ा है.खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स में यह क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है.

बॉयज जहां अपने हाथों पर गर्लफ्रेंड के नाम टैटू बनवाते हैं.वहीं गर्ल्स गर्दन, अंगुलियों और कलाई पर टैटू बनवाना पसंद कर रही हैं.गर्ल्स में बटरफ्लाई, एंजेल, फ्लावर के डिजाइन के साथ प्रेमी का नाम लिखवाने का ट्रेंड ज्यादा है.इसमें हर उम्र की महिलाएं व गर्ल्स शामिल हैं.

शहर के टैटू पार्लर

शहर के कई इलाकों में टैटू पार्लर भी संचालित हो रहे हैं.इन पार्लरों में टेंपरेरी और परमानेंट टैटू बनाने की सुविधा उपलब्ध है.पिछले दो से तीन साल में शहर में युवाओं के बीच टैटू बनवाने का का चलन बढ़ा है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो पहले से बनवाए हुए टैटू हटवाकर नई डिजाइन में टैटू बनवाना चाह रहे हैं या फिर जो इश्क मे धोखा खा चुके हैं और अपने शरीर पर लिखवाए हुए अपने एक्स के नाम को मिटा कर नई शुरूआत करना चाहते हैं.