UP में वैक्सीन डोज़ का ‘कॉकटेल’, जानिए क्या है पूरा मामला

Share on:

देश में कोरोना की इस नई लहर से कई राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुए है, शुरुआत में केवल दिल्ली और महाराष्ट्र का नाम ही सामने आ रहा था, लेकिन इन दोनों के अलावा उत्तरप्रदेश भी बुरी तरह से कोरोना की मार झेल रहा था और अब देखते ही देखते यहां भी संक्रमण की रफ़्तार धीमी होती जा रही है, अब प्रदेश में रिकवरी रेट 95.1 फीसदी के साथ पॉजीटिविटी रेट 1 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। साथ ही यूपी में वैक्सीन टीकाकरण भी जोरो शोरो से जारी है, ऐसे में वैक्सीन टीके को लेकर एक चौका देने वाला सामने आया है।

यूपी में सिद्धार्थ नगर जिले के बढ़नी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में वैक्सीन टीकाकरण को लेकर एक बढ़ी लापरवाही सामने आई है, यहां पर टीकाकरण केंद्र में 20 ग्रामीणों को पहली डोज कोविडशील्ड लगाई गई और दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगा दी जिससे हड़कंप मच गया। इस तरह इस संकट में समय में ये इतनी बड़ी लापरवाही नजर अंदाज नहीं की जा सकती है।

गलत वैक्सीन डोज़ के मामले को लेकर सीएमओ संदीप चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। बता दें कि इस चिकित्सा केंद्र में औदही कला गांव के 20 ग्रामीणों को वैक्सीन की पहली डोज़ में कोविडशील्ड का टीका लगाया गया और दूसरे डोज़ जॉकी 14 मई को दिया जाना था उसमे इन्होने कोवैक्सीन लगा दी, लेकिन अभी तक इन लोगों में सभी स्वस्थ है। वैक्सीन के कॉकटेल का इन पर कोई असर नहींहुआ जो राहत की बात है।