12-18 साल के बच्चों पर वैक्सीनेशन सफल, अब शुरू होगा 6-12 साल के बच्चों पर ट्रायल

Share on:

देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होती दिख रही है. फिलहाल देश में कोरोना के लगभग 60 हजार मामले पाए जा रहे हैं. आशंक जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा हो सकता है, ऐसे में 12-18 वर्ग समूह के लिए भी वैक्सीनेशन की तैयारी तेज कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बच्चों पर भारत बायोटेक- आईसीएमआर निर्मित कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है.

बीते दिनों 12-18 साल तक के बच्चों को पहला डोज दिया गया जिसके बाद उनमें किसी किस्म के कोई लक्षण या रिएक्शन को देखने को नहीं मिले. ऐसे में बुधवार यानी आज से 6 से 12 साल तक के बच्चों को वैक्सीन देने का ट्रायल शुरू हो रहा है. पहले चरण में जिन बच्चों को वैक्सीन दी गई थी, उनके सैंपल लिए गए थे. मंगलवार को आई रिपोर्ट में कुछ भी नकारात्मक नहीं था. ऐसे में 6-12 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू किया जा रहा है.