नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को बधाई दी है. भारत ने शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की. WHO की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट के जरिये टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल हजारों लोगों को बधाई दी है. उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे ‘महत्वपूर्ण उपलब्धि’ बताया था. देश की आधे से ज्यादा वयस्क आबादा कोविड-19 के खिलाफ कम से कम एक खुराक हासिल कर चुकी है.
स्वामीनाथन ने ट्वीट किया, ‘भारत ने 50 फीसदी वयस्क आबादी (कम से कम एक डोज) का आंकड़ा हासिल कर लिया है. 62 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं, बीते दिन 10 करोड़ दिए गए! इसमें शामिल हजारों कर्मियों को शुभकामनाएं. टीकाकरण के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत निवारक उपाय सभी की रक्षा करेंगे!’ एक्सपर्ट्स लगातार तेज टीकाकरण की बात पर जोर दे रहे हैं.