प्रभारी मंत्री, विधायक की उपस्थिति में शहर के मजदूर चौक पर मजदूरो का वेक्सीनेशन

Mohit
Published on:

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक है कि शहर के नागरिको का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के आज प्रातः से शहर में रहने वाले मजदूर के स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाते हुए, निगम द्वारा मजदूरों हेतु वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई इस क्रम में प्रातः 7:30 बजे प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की उपस्थिति में अग्रसेन चौराहे पर मजदूरों का वैक्सीनेशन किया गया।

प्रभारी मंत्री सिलावट द्वारा अग्रसेन नगर चौराहे मजदूर चौक में मजदूरों से चर्चा की गई एवं उनके स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी ली गई इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की महत्ता के बारे में भी जानकारी देते हुए उपस्थित मजदूरों को भोजन पैकेट एवं पानी की बोतल वितरित की गई।

विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा खजराना चौक स्थित मजदूर चौक का निरीक्षण किया गया एवं निगम द्वारा मजदूरों को वैक्सीनेशन के साथ ही भोजन पैकेट एवं पानी की व्यवस्था भी की गई सभी मजदूरों को खाना भी दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त मजदूरों को मास्क सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके साथ ही विधायक रमेश मेंदोला द्वारा बजरंग नगर स्थित मजदूर चौक पर का निरीक्षण किया गया। विधायक मेंदोला द्वारा मजदूरों के वैक्सीनेशन पर मजदूरों की सराहना करते हुए उन्हें भोजन पैकेट एवं पानी भी उपलब्ध कराया गया।

आयुक्त पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर को स्वच्छता व सुंदरता में नंबर वन बनाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से शहर को मुक्त करते हुए, इंदौर में शहर में अधिक से अधिक नागरिको का वैक्सीनेशन करने के उददेश्य से वर्तमान में अब तक शहर के 37 प्रतिशत नागरिको को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जा चुका है, इसके साथ ही शहर के मजदूर चैको पर समस्त मजदूर भाईयो को वैक्सीनेशन के लिय जागरूक करने के उदेश्य से आज प्रातः समस्त मजदूर चैको पर कोरोना संक्रमण के बचाव के संबंध में जागरूक किया गया और सेनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया ।

निगम द्वारा शहर के 10 मजदूर चैक जिनमें संगम नगर चैराहा, अग्रसेन चौराहा, खजराना चैराहा, बजरंग नगर, राॅबर्ट चैराहा, फुटी कोठी चैराहा, चंदन नगर तिराहा, बंगाली चैराहा, सीतला माता बाजार, गौरी नगर में मजदूरो को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रातः 7 बजे से ही उपरोक्त उल्लेखित 10 मजदूर चैको पर वैक्सीनेशन लगाने हेतु शिविर लगाया गया है जिसके तहत 3000 से अधिक भोजन पैकेट एवं पानी उपलब्ध कराई गई है।