Indore News : प्राथमिकता से हो किराना, सब्जी, फल व दूध विक्रेताओं का टीकाकरण -आयुक्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने सोमवार को स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिये कि एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि दूध, सब्जी, फल व किराना सामग्री विक्रेता व मेडिकल स्टोर के संचालकों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से कराया जाये। क्योंकि ये लोग बहुत से लोगों के सम्पर्क में आते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों के टीकाकरण के लिये विशेष टीकाकरण शिविर भी आयोजित किये जा सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चन्द्र, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री रोहन सक्सेना व श्री संदीप सोनी सहित विभिन्न एसडीएम व नगर निगम के जोनल अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने बैठक में कहा कि अगले दस दिनों में दूध, सब्जी, फल व किराना सामग्री विक्रेता व मेडिकल स्टोर के संचालकों का टीकाकरण अनिवार्यत: करा लिया जाये।

नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने बैठक में कहा कि किल कोरोना-अभियान के तहत संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लगातार सर्वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से घट रहा है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिक संक्रमण वाली कॉलोनियों में संक्रमित व्यक्तियों के घरों में पर्याप्त जगह न होने से परिवार के अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की संभावना रहती है। ऐसे में इन संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाये।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चन्द्र ने बैठक में कहा कि जिन गाँवों में तीन से अधिक पॉजिटिव मरीज हैं, उन गाँवों में संक्रमण रोकने के लिये विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण में वृद्धि होने की संभावना रहती है। अत: ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण रोकने के लिये ग्रामीणों को जागरूक किये जाने की आवश्यकता है।