इंदौर (Indore Vaccination) : कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इंदौर में आज से दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरे चरण प्रारंभ हो रहा है। वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण को भी सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। नागरिकों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए जन-जागरण के विभिन्न कार्यक्रम संपूर्ण जिले में संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, समाजसेवियों एवं धर्मगुरुओं द्वारा लोगो से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की गई है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से टीकाकरण के प्रति जिले में सकारात्मक वातावरण निर्मित कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इंदौर लेगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का संकल्प
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नागरिकों से वैक्सीनेशन महाअभियान को जनभागीदारी और जनांदोलन का रूप देकर सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का संकल्प हमें इस पवित्र महाअभियान के दौरान पूरा करना है। संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने भी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इंदौर जो संकल्प लेता है वह सदैव ही पूरा करता है। उन्हें विश्वास है कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का संकल्प भी इंदौर अवश्य पूरा करेगा और प्रथम चरण की तरह महाअभियान के द्वितीय चरण को भी सफल बनाएगा।
पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा की वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है। राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे इस वैक्सीनेशन महाअभियान में हम सभी को स्वयं का, अपने परिवारजनों का एवं अपने आसपास रह रहे ऐसे सभी लोग जिनको अभी तक कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगा है उनको टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करना है और कोरोना मुक्त इंदौर के निर्माण में अपनी सहभागिता निभानी है।
त्यौहार की तरह मनाएं वैक्सीनेशन महाअभियान- संभागायुक्त डॉ. शर्मा
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन महा अभियान को त्यौहार की तरह मनाया जाए और ऐसे सभी व्यक्ति जिनको कोरोना का प्रथम अथवा दूसरा डोज लगना बाकी है वे महाअभियान के दौरान वैक्सीन जरूर लगवाये। उन्होंने कहा कि कोरोना के दोनों डोज लगने के उपरांत ही व्यक्ति संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रह पाता है। इस लिये दूसरा डोज लगवाने में लापरवाही न बरतें।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिन व्यक्तियों को भी वैक्सीन का दूसरा डोज लगना ड्यू है वे अपना दूसरा डोज अवश्य लगवाएं तथा गर्भवती महिलाएं भी महाअभियान के दौरान अपना टीकाकरण करवाएं। सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने इंदौर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं की, अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। जिनको दूसरा डोज लगना शेष है वे भी इस महाअभियान के दौरान दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से बचाव के लिये समस्त जिलेवासी मास्क का प्रयोग भी जरूर करें। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सतपाल भट्ट ने नागरिक जनों से अपील करते हुए कहा कि महा अभियान के दौरान सभी पात्र हितग्राही कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी आगे बढ़कर टीकाकरण कराने का अनुरोध किया।