Uttarkashi Tunnel Live: ऑगर मशीन में खराबी के बाद रुका काम, अब मैनुअल ड्रिलिंग का बना रहे प्लान, जानें कब आएंगे टनल से बाहर

Suruchi
Published on:

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का महा अभियान अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक अब सिर्फ 10m की ड्रिलिंग अभी और बाकी है और उसके बाद श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने का जल्द ही ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक एक हाई लेवल मीटिंग हुई है कि अगर एक बार फिर से ऑगर मशीन में खराबी आती है तो आधुनिक उपकरणों से मैनुअल ड्रिलिंग की भी मदद ली जाएगी।

सुरंग में ड्रिलिंग का कार्य एक्सपर्ट की निगरानी में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को लोहे का सरिया आने से बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई थी। बार बार मशीन बंद हो रही थी। जिस वजह से बचाव कर्मियों ने कार्य रोक दिया गया था। बचाव कर्मियों ने विवरण देते हुए 13वें दिन कहा कि यदि किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आई तो ऑगर मशीन से 1 घंटे में लगभग 4 से 5M की ड्रिलिंग की जा सकती है।

उन्होंने ये भी कहा कि ये बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य है। वहीं मीडिया को भी ये सलाह दी गई है कि बचाव का काम पूरा होने की समय सीमा के बारे में अटकलें न लगाएं, क्योंकि इससे गलत धारणा पैदा होती है। अब से थोड़ी देर बाद मीटिंग साइट पर एक सबसे बड़ी बैठक होगी, जिसमें वर्टिकल ड्रिलिंग की शुरुआत करने का फैसला लिया जाएगा। ONGC , एसजीवीएनएल अब वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी में है।